PM Modi Varanasi Visit: पीएम नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे काशी को 2200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। सभा स्थल के पास प्रधानमंत्री के हेलीकाप्टर के लिए बन रहे हेलीपैड में एक हेलीपैड बनकर तैयार हो गया है।
38 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
बताया जा रहा है कि पीएम मोद 14 परियोजनाओं का लोकार्पण और 38 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वाराणसी के सेवापुरी के बनौली गांव में पीएम जनसभा (PM Modi Varanasi Visit) को संबोधित करेंगे। यहां वे पीएम किसान सम्मान’ निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे। साथ ही दिव्यागों को उपकरण भी वितरित करेंगे।
READ MORE: नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद! दिनदहाड़े छात्रा का किया अपहरण, घटना CCTV में कैद
इधर, बीते दिन सीएम योगी ने पीएम मोदी के काशी दौरे की तैयारियां का जायजा लिया। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने अफसरों को तैयारियों में किसी प्रकार की (PM Modi Varanasi Visit) लापरवाही न बरतने और सारी चीजे समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री की जनसभा में सुरक्षा को देखते हुए एसपीजी की टीम ने भी डेरा डाल दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक