नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के लाभार्थियों से संवाद करेंगे. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को दी.

वीडियो कान्फ्रेंस से आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना दिवस मना रहा है. इस अवसर पर पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि योजना का लाभ उठाने में कोई लाभार्थी पीछे न छूट जाए.

इसे भी पढ़ें – राम हमारे पूर्वज, जो जय श्रीराम नहीं बोलते उनके DNA पर थोड़ा संदेह – CM योगी

बता दें कि राज्य के लगभग 15 करोड़ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिए निशुल्क राशन मिल रहा है. राज्य में लगभग 80 हजार उचित मूल्य की दुकानें योजना के तहत लाभार्थियों को अनाज उपलब्ध करा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को प्रदेश के लाभार्थी से बातचीत करेंगे.

Read more – Valiant India Goes Down in Women’s Hockey Semis; To Play for Bronze