वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2 अगस्त को 51वें दौरे पर पहुंचेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियों अंतिम दौरा में है। वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लेकर प्रशासन के साथ बीजेपी कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए है। सावन के महीने में पीएम मोदी के आगमन की विशेष तैयारी की जा रही है।

देश के किसानों को सौगात देंगे सौगात

वहीं पीएम मोदी वाराणसी के सेवापुर के बनौला गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी जनसभा स्थल से काशी सहित देश के किसानों को सौगात देने वाले है। अधिकारियों के अनुसार पीएम मोदी वाराणसी में 2200 करोड़ की लागत की करीब 38 परियोजनाओं का लोकार्पण और 14 परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले है। वही पीएम देश के किसानों को किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे।

READ MORE: उनका दर्शन युगों-युगों तक…’, बालगंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर CM योगी ने किया नमन, कहा- देश के लिए अपने जीवन का क्षण-क्षण न्योछावर कर दिया

14 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

1 : वाराणसी – भदोही फोरलेन (269.10 करोड़)
2: मोहनसराय – अदलपुरा आरोबी ( 42.22 करोड़)
3 : पीएसी रामनगर मल्टीपरपज हॉल (2.54 करोड़)
4 : कलिका धाम मंदिर का विकास ( 2.56 करोड़)
5 : सिंथेटिक हॉकी मैदान (4.88 करोड़)
6 : दुर्गाकुंड का जीर्णोद्धार ( 3.4 करोड़)
7 : काशी के 8 घाटों का निर्माण (22 करोड़)
8 : पशु अस्पताल, डॉग केयर सेंटर (1.85 करोड़)
9: तिलमापुर तालाब का सुंदरीकरण (1.77 करोड़)
10: पूर्वांचल में पहला रोबोट से कैंसर की सर्जरी (73.30 करोड़)
11: नगर निगम क्षेत्र के 53 स्कूलों की मरम्मत (7.89 करोड़)
12 : ग्रामीण पेय जल योजना (129.97 करोड़)
13 : गोसाईपुर अहरौली मार्ग का निर्माण (1.86 करोड़)
14 : नरोत्तमपुर खुर्द से तारापुर शुलंटकेश्वर मार्ग (2.01 करोड़ )

READ MORE: पद भी बढ़ा और पावर भी… नए मुख्य सचिव के खास अधिकारी संजय प्रसाद का बढ़ा ओहदा, बने दूसरे नंबर के सबसे शक्तिशाली अधिकारी

शिलान्यास होने वाले मुख्य परियोजनाएं

: पुलिस लाइन 32 बेड का नक्सल क्यूआरटी बैरक
: अस्सी क्षेत्र में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण
: कुंडो और तालाबों का कायाकल्प
: तीन सीटी फैसेलिटी सेंटर का निर्माण
: नगर निगम के शहीद उद्यान पार्क का जीर्णोद्धार
: सिगरा में सड़क का निर्माण कार्य
: पालीकोठी में गार्बेज स्टेशन का निर्माण
: कंचनपुर मियावकी वन क्षेत्र का विकास
: सुजाबाद में फाइटो रेमिडिशन पद्धति से सफाई कार्य
: पिंडरा के होमियोपैथीक मेडिकल कॉलेज का निर्माण
: कारखियाव में सेनानियों की याद में सुंदरीकरण
: आध्यात्मिक परिपथ कर्दमेश्वर मंदिर का विकास
: कपिलधारा मंदिर और थाईवट मंदिर में प्रकाश व्यवस्था
: संस्कृत विश्वविद्यालय के आवासीय भवन का नवीनीकरण
: लमही स्थित मुंशी प्रेमबंद के घर की संग्रहालय बनाना
: प्रीतमपुर से रजवाडी, धौरहरा तक सड़क का चौड़ीकरण
: कछावा रोड, कपसेठी से बाबतपुर होकर चौबेपुर तक सड़क निर्माण
: गाजीपुर मार्ग से स्वर्वेद मंदिर तक सड़क निर्माण
: दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण
: कलक्ट्रेट में अधिवक्ता चैम्बर निर्माण
: लहरतारा-कोटवा-कोरउत-अकेलवा मार्ग
:रोहनिया-गंगापुर मार्ग चौड़ीकरण
: हरसोस – सूईचक – गंगापुर मार्ग का चौड़ीकरण
: मोहनसराय-गंगापुर – मोटीकोटमार्ग चौड़ीकरण
: खालिसपुर स्टेशन के पास आरओबी
: स्मार्ट वितरण परियोजना और विद्युत अवसंरचन
: गंगापूर में उप पंजीयक कार्यालय का निर्माण
: शहर के 21 पार्कों का सुदरीकरण
: गंगा के 24 घाटों का जीर्णोद्धार और साइनेज कार्य
: लक्ष्मीकुंड का जलशोधन और जीर्णोद्धार
: लक्ष्मीकुंड में चार तैरते पूजास्थल और चेंजिंग रूम
: आशापुर में फूड स्ट्रीट निर्माण
: राजकीय हाईस्कूल बेलारी, जक्खिनी, ठठरा, चितईपुर और लालपुर में निर्माण
: आदर्श जिला पुस्तकालय का निर्माण