वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. इस दौरान वह अलग-अलग 400 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत भी करने वाले हैं. इस साल वाराणसी में होने वाला पीएम का यह पहला दौरा होगा. 2022 में होने वाले चुनाव के लिए पीएम मोदी गुरुवार को ही बिगुल फूंकने वाले हैं.
पीएम मोदी वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं, जहां वह राज्य सरकार के विकास के एजेंडे पर बातचीत करेंगे. पीएम मोदी वाराणसी में जापानी सरकार की मदद से बनाए गए रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वह नौ जिलों के नौ मेडिकल कॉलेजों का दूरस्थ रूप से उद्घाटन करने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें – बार-बालाओं के साथ BJP नेता ने जमकर लगाए ठुमके, सोशल मीडिया में वायरल हुआ VIDEO
बता दें कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिछले महीने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी और यूपी में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले उनके उद्घाटन की व्यवस्था करने के लिए परियोजनाओं और उनके उद्घाटन की व्यवस्था के लिए कार्यक्रम के बारे में पूछा था. भाजपा चुनावों के लिए विकास के साथ आगे बढ़ना चाहती है और इसके लिए पार्टी प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन करके अपना मंच तैयार करेगी.
Read more – 31,443 Fresh cases Reported; Big Jump in Death Toll
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक