सोनभद्र. एक भाई ने अपनी बहन की शादी में गार्जियन के रूप में शामिल होने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता दिया था. कोरोना काल में शादी पूरी सादगी और गाइडलाइन का पालन के साथ की गई. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने नव दंपत्ति को पत्र लिखकर आशीर्वाद दिया है.

उत्‍तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के चुर्क के कोल्हुआ निवासी पूनम देवी की बेटी कोमल का विवाह उस वक्त यादगार बन गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से नव दंपति को आशीर्वाद का पत्र मिला. कोमल और रविशंकर की शादी 30 अप्रैल को हुई थी. कोमल का भाई गौरव सिंह भाजपा आईटी सेल में जिला सह-संयोजक है. अपनी बहन की शादी को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण पत्र भेजा था. हालांकि, कोरोना काल में शादी बड़े सादगी के साथ संपन्न हुआ, लेकिन अब प्रधानमंत्री का पत्र पाकर कोमल काफी खुश है. दरअसल, शादी में कोमल ने जिद की कि जब हमलोग अपने गार्जियन के रूप में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मानते हैं तो उनको भी शादी का निमंत्रण दिया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें – प्रदेश में शादी के संबंध में नया आदेश जारी, जानिए कितने लोग हो सकेंगे शामिल

पिता का साया 12 वर्ष पहले उठ जाने के बाद से पूनम देवी के बच्चे अपना गार्जियन प्रधानमंत्री मोदी को ही मानते है. ऐसे में एक निमंत्रण पत्र प्रधानमंत्री को भी भेजा गया. किसी को उम्मीद नहीं थी कि प्रधानमंत्री आशीर्वाद के रूप में पत्र भेजेंगे. प्रधानमंत्री का आशीर्वाद पाकर कोमल बहुत ही गदगद हैं और कह रही हैं कि उनकी शादी यादगार हो गई.

Read more – Cyclone Tauktae Updates: 38 Personnel Still Missing; 186 Rescued from the Wrecks