लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया. सीएम योगी इस दौरान 2 लाख 853 लाभार्थियों को उनके खाते में योजना की किस्त सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर भी किए. मुख्यमंत्री लाभार्थियों से अलग-अलग योजनाओं में मिल रहे लाभ की भी जानकारी लिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरे लिए अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आप सभी को पीएम आवास योजना मिला है.साथ ही लाभार्थियों के खाते में राशि वितरित की गई हैं. सभी को ह्रदय से बधाई. जब अच्छी सरकार चुनी जाती है तो कैसे बिना भेदभाव और तकनीकी के प्रयोग से कैसे शासन की योजनाओं का लाभ मिलता है ये दिखाई पड़ता है. सीएम योगी ने कहा कि पहले जब बिना डीबीटी के द्वारा चेक द्वारा पैसा दिया जाता था तो क्या होता था,100 रुपए में से 85 पहुंचता ही नहीं था. सिर्फ 15 पैसे ही मिलते थे.लेकिन, अब ऐसा नही है. गांव गांव में बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सखी के माध्यम से बिना भेदभाव के सबकुछ मिल रहा है. बैंकों में लाइन नहीं लगानी पड़ रही है.

सीएम ने आगे कहा कि इसके लिए मैं योजनाओं के लाभार्थियों को हृदय से धन्यवाद करता हूं. पिछले साढ़े 4 साल में हमारी सरकार ने करीब 40 लाख ग्रामीण क्षेत्रो में आवास उपलब्ध करवाए हैं. साथ ही शहरी क्षेत्र में भी आवास उपलब्ध करवाए गए हैं. 2017 से पहले पीएम आवास योजना में कोई स्थान नहीं था. 25वें और 27वें नम्बर पर था. लेकिन, 2017 में सरकार आने के बाद जो भी योजनाए थीं. उनमें उत्तर प्रदेश ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया.