लखनऊ. कवि कुमार विश्वास को फोन पर अज्ञात ने प्रभु राम की कथा करने पर जान से मारने की धमकी दी है. साथ ही अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया है. मामले की शिकायत उनके मैनेजर ने पुलिस से की है. पुलिस अज्ञात कॉलर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- बाप-बेटियां और खौफनाक वारदातः पहले 2 बेटियों को पिता ने सुलाई मौत की नींद, फिर खुद भी झूल गया फांसी, हैरान कर देगी खूनीकांड पूरी STORY…

बता दें कि फोन पर धमकी मिलते ही उनके मैनेजर ने मामले की शिकायत गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम में की है. पुलिस कॉल करने वाले की डिटेल खंगालने में जुट गई है. वहीं कवि कुमार विश्वास ने धमकी को लेकर सोशल मीडिया (X) पर एक पोस्ट भी किय़ा है.

इसे भी पढ़ें- ‘डॉन’ करेगा सत्संगः गैंगस्टर PP को बनाया गया जूना अखाड़े का मठाधीश, 2 महंत के बीच मचा घमासान, जानिए जुर्म की दुनिया से भक्ति की दुनिया का सफर…

कुमार विश्वास ने एक्स पर लिखते हुए कहा -“जैसे इन जैसे खर-दूषणों के धमकाने से देश “राघवेंद्र राम का गुणगान” सुनना बंद कर देगा और हम करना “सीताराम चरित अति पावन। मधुर सरस अरु अति मनभावन॥ पुनि पुनि कितनेहू सुनत सुनाये. हिय की प्यास बुझत न बुझाए.”