लखनऊ. उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन के लाख दावों के बावजूद जहरीली शराब का धंधा थम नहीं रहा है. यूआंबेडकर नगर, आजमगढ़ और बदायूं में जहरीली शराब पीने से हुई अबतक 24 लोगों की मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है.

आंबेडकर नगर में जहां 16 लोगों की मौत हो गई, वहीं आजमगढ़ में छह लोगों की जान चली गई, तो वहीं बदायूं में भी दो युवकों की मौत हो गई. सोमवार की शाम से शुरू हुआ मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है. इतने लोगों की मौत के बाद भी  कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मौके पर मौजूद है और इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें – अंबेडकरनगर : जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत पर आबकारी निरीक्षक समेत 4 निलंबित

आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के मित्तूपुर बाजार में सोमवार शाम शराब पीने के बाद दो दर्जन लोगों की तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार रात ढाई बजे से मौत की खबरें आने लगीं, मंगलवार तक 18 लोगों की मौत हो गई है. आंबेडकरनगर की घटना को आबकारी विभाग ने गंभीरता से लिया है. इस मामले में आबकारी निरीक्षक सहित चार लोगों को निलंबित करके जांच की जा रही है.