अलीगढ़. जहरीली शराब का कहर कम होता नहीं दिख रहा है. एक बार फिर से यहां जहरीली शराब पीने से बुधवार देर रात 20 लोगों की हालत खराब हो गई है. इनमें पति-पत्नी समेत 4 लोगों ने गुरुवार की तड़के दम तोड़ दिया.

मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष हैं. मरने वाले सभी मजदूर बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बाकी मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिले में अब तक जहरीली शराब पीने से 99 लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं पुलिस का दावा है कि इन सभी मजदूरों ने थाना जवा के पर्थला गांव के एक नहर में पड़ी शराब की पेटियों को निकालकर पी थी. इस नहर से बड़ी संख्या में जहरीली शराब की अवैध पेटियां बरामद की है.

इसे भी पढ़ें – छुप रहे मौत के आंकड़े: जहरीली शराब पीने से 80 लोगों की निकल चुकी अर्थियां, नामी कारोबारी गिरफ्तार, 2 अफसर सस्पेंड

पुलिस ने बताया कि मजदूरों को इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. हालांकि, स्थानीय लोगों का आरोप है कि अभी भी सरकारी शराब के ठेकों पर देशी शराब के पुराने स्टॉक बेचे जा रहे हैं.

Read more – India Logs 1.34 Lakh Cases; Steady Decline in Active Cases Observed