रायबरेली. यूपी के रायबरेली से पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. आरोप है कि थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से थूक चटवाया और उसके साथियों को थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया. इस मामले को लेकर राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संघ ने नाराजगी जताई है. हालांकि, इस पूरे मामले की जांच जारी है.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के कपूरपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि गांव में बिना परमिशन के मेले का आयोजन किया गया था. ऐसे में पुलिस ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और उसके साथियों को उठवा लिया. आरोप है कि थानाध्यक्ष ने उन्हें थर्ड डिग्री देने के साथ थूक चटवाया. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का कहना है कि कपड़े उतरवा कर थाने में थर्ड डिग्री दी गई.

इसे भी पढ़ें- क्वीन मैरी अस्पताल में लगी आग: बेसमेंट में फंसे लोगों को निकाला गया बाहर, जानें कैसे हुआ हादसा

उसका यह भी कहना है कि थानाध्यक्ष ने थूक चटवाया और वीडियो बनाया. शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी. इस मामले को लेकर राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संघ ने नाराजगी जताई है. वहीं एसपी ने मामले की जांच का जिम्मा सीओ सलोन प्रदीप कुमार को सौंपी है. अब देखना होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है.

इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: CM योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- बाबा सिद्दीकी जैसा हाल कर देंगे