यूपी। लखीमपुर खीरी में भाजपा नेता और मंत्री अजय मिश्रा के बेटे द्वारा किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने को लेकर कांग्रेसी वाराणसी में भी आंदोलित हैं. किसानों की मौत और दर्जनों घायल हो गए हैं. इसी कड़ी में पीड़ित परिवार से कांग्रेस नेता मिलने के लिए जा रहे हैं, लेकिन यूपी सरकार ने पाबंदी लगा दी है. ऐसे में विरोध कर रहे नेताओं की गिरफ्तारी तेजी से जारी है. इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक राजेश तिवारी प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. जहां से UP के प्रभारी सचिव राजेश तिवारी को गिरफ्तार किया गया है. कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ लखीमपुर जा रही थींं, लेकिन उनको हिरासत में ले लिया. इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार राजेश तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस दौरान LALLURAM.COM ने राजेश तिवारी से बातचीत की. तिवारी ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने पहले ही भड़काऊ भाषण दिया था. किसानों को सबक सिखाने को कहा था, जिससे नाराज होकर किसान पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान किसानों को कुचल दिया गया, जिससे इस हिंसक झड़प में 8 लोगों की मौत हो गई. इतना ही नहीं मृतकों के परिवारों से जब उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा मिलने जा रहे थे, लेकिन उनको हिरासत में ले लिया गया.
राजेश तिवारी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को जो हिरासत में लिया गया है, उनको रिहा किया जाए. उनको पीड़ित परिवारों से मिलने दिया जाए. इसके अलावा जो इस वारदात में शामिल दोषी हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा को इस्तीफा दे देना चाहिए.
इसके पहले कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि योगी सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन ने प्रियंका गांधी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उनको गिरफ्तार कर लिया है. कांग्रेसियों ने अपनी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गिरफ्तारी और उनके साथ दुर्व्यवहार पर विरोध जता रहे हैं.
वाराणसी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में झंडा बैनर के साथ इकट्ठा होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि सरकार जन विरोधी कार्य कर रही है. किसी भी नेता को प्रभावित लोगों ने मिलने से रोक रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक