संभल. शाही जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा किया गया था. जिसको लेकर कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया था. जिसके बाद सर्वे टीम सर्वे करने पहुंची. जहां हिंसा भड़क उठी थी. हिंसा में एसपी केके विश्नोई और उनके पीआरओ के पैर पर गोली लगी थी. अब इस मामले से जुड़े एक आरोपी साजिद उर्फ टिल्लन को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई 12 बोर का एक देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें- आखिरकार मिल गया न्यायः चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 दोषियों को हुई उम्रकैद की सजा, जानिए क्या था पूरा मामला…
एसपी केके विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 नवंबर को हिंदूपुरा खेड़ा में पुलिस कार्रवाई के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसमें मैं और एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. जिसके बाद आरोपियों की पहचान की जा रही थी. इसी क्रम में खुफिया जानकारी के बाद दिल्ली में 2 जगहों पर दबिश दी गई थी. जहां से साजिद उर्फ टिल्लन को गिरफ्तार किया गया है.
कैसे शुरू हुआ विवाद
संभल जिले की जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए इसके सर्वे के आदेश दिया था. उसी सर्वे के लिए दिन निकलते ही एकदम सुबह एडवोकेट कमिश्नर की टीम पहुंची थी. टीम के साथ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एडवोकेट विष्णु शंकर जैन, डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी भारी पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद पहुंचे थे. सर्वे के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई. इसी बीच मस्जिद के सर्वे के विरोध के दौरान पुलिस और प्रदर्शन करने वालों के बीच टकराव हुआ था.
उस दौरान आंसू गैस के गोले, पथराव और गोलबारी की गई, जिसमें 5 युवकों की मौत हुई थी. वहीं SP के पैर में गोली लगी थी. CO संभल सहित करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए थे. शहर के कई इलाकों में दंगे की स्थिति बनी हुई थी. मामले में करीब 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें