बाराबंकी. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक की नौकरी कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.

पुलिस के अनुसार प्राथमिक विद्यालय गुलामाबाद में कूटरचना करके प्रधानाध्यापक के पद पर वर्षों से नौकरी कर रहा था. जिसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी हैदरगढ़ ने कराई तो सच्चाई सामने आ गई. जिसके बाद क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सुबेहा को मुकदमे की तफ्तीश के लिए लगाया गया और मदद के लिए सर्विलांस को भी क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ नवीन कुमार सिंह ने जिम्मेदारी दी. मामले में कुछ तथ्य सामने आ गए जिसमे पता चला कि प्राथमिक विद्यालय गुलामाबाद में बतौर प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र नाथ हकीकत में रामराज विश्ववार्ता पुत्र स्वर्गीय भीखा है और वह भी जनपद बस्ती का ही निवासी है. उसके बाद सुबेहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार वरिष्ठ उपनिरीक्षक चंद्रकांत सिंह की टीम बस्ती जिले के लिए रवाना हुई.

इसे भी पढ़ें – सेक्स रैकेट : 3 युवतियों समेत इतने ग्राहक गिरफ्तार

कथित प्रधानाध्यापक रामराज विश्वकर्मा जो कि सुरेंद्र नाथ के नाम पर वर्षों से प्रधानाध्यापक बनकर नौकरी करता चला आ रहा है. उसने अब तक लाखों रुपए वेतन के तौर पर मिले हैं. अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ नवीन कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में सुबेहा पुलिस बस्ती जिले के निवासी सुरेन्द्रनाथ पुत्र मुनेश्वर प्रसाद के नाम से नौकरी कर रहे रामराज पुत्र स्वर्गीय भीखा निवासी ग्राम बेलसड थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती व हालपता मुडघाट नई बस्ती जिला बस्ती से सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर गिरफ्तार करके कार्रवाई की है.

Read more –India Records 1,53,396 Coronavirus Cases; Lowest Daily Rise in 50 Days