अंकित मिश्रा, बाराबंकी. एडीजी लखनऊ जोन एसएन साबन्त बुधवार को बाराबंकी जिले के पुलिस लाइन सभागार पहुंचे. साबन्त ने एसपी यमुना प्रसाद और डीएम डा. आदर्श सिंह के साथ आगामी 29 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अयोध्या दौरे के दृष्टिगत बैठक की. बैठक में जिले के सभी सर्किल के सीओ और एएसपी उत्तरी/दक्षिणी मौजूद रहे.

आगामी दिनों में राष्ट्रपति का आगमन होने वाला है. उनके आने से पूर्व चप्पे-चप्पे पर कानून व्यवस्था ठीक रखने के लिए एडीजी स्तर के अधिकारी इस समय बैठके कर रहे हैं कि किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था गड़बड़ हो पाए. वहीं भगवान श्रीराम की नगरी वो स्पेशल प्रेसिडेंशियल ट्रेन से आगामी 29 अगस्त को जाने वाले हैं. उनकी ट्रेन बाराबंकी से होकर ही निकलेगी इसलिए व्यवस्थाओं का दौर जारी है.

इसी क्रम में बुधवार को एडीजी जोन लखनऊ स्वंय पंहुचकर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मातहतों के पेंच कसे और बताया कि राष्ट्रपति के आगमन के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था देखना पुलिस की जिम्मेदारी है. इसलिए अधिकारियों के साथ में बैठक की गई है.