Bahraich violence update, बहराइच. हरदी थाना क्षेत्र के महसी महाराजगंज बाजार में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ बवाल तुल पकड़ता जा रहा है. क्षेत्र में तनाव का माहौल है. सीएम भी इस मामले को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं. वहीं इसमा मामले में 6 नामजद लोगों समेत 10 लोगों पर अपराध दर्ज किया गया है. वहीं 30 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. स्थिति ये है कि बहराइच के प्रभावित इलाकों से मुस्लिम समाज के लोगों को पुलिस सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर रही है. वहीं दोपहर करीब 1 बजे के आसपास कई लोगों के घरों को जला दिया गया. जिसे देखते हुए पूरे क्षेत्र में पुलिस बल अलर्ट मोड पर है.

बहराइच में हो रहे बवाल का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है. यहां तक कि राजधानी में भी पुलिस अमला मुस्तैद हो गया है. नतीजन CP लखनऊ अमरेन्द्र सिंह सेंगर के निर्देश में DCP पश्चिम ओमवीर सिंह ने बाजार खाला थाना क्षेत्र से निकलने वाले श्री राम नगर भ्रमण यात्रा और ज्योति कलश यात्रा के देखते हुए पुलिस फोर्स के साथ पूरे मार्ग का भ्रमण किया है.

इसे भी पढ़ें : बहराइच में स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल! शव को चारपाई पर लेकर निकल पड़ी भीड़, क्षेत्र में तनाव, हाथ में रिवॉल्वर लेकर सड़क पर उतरे ADG, देखें Video

वहीं श्रावस्ती में इस मामले को लेकर हिंदू संगठन भी आक्रोशित है. घटना को लेकर लोग बाजार बंद कर सड़को पर उतर आए. जिले के गिलौला बाजार कस्बे को बंद करके लोग प्रदर्शन कर रहे थे. हिंदू संगठन बहराइच में हमला करने वाले लोगो पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों के घरों की तलाशी करने की भी मांग की जा रही है. हालांकि पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझाइश देकर शांत कर लिया है.

ये है पूरा मामला

13 अक्टूबर को बहराइच के महराजगंज कस्बे में डीजे को लेकर हुए विवाद के बाद दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. जिससे देवी दुर्गा की प्रतिमा खंडित हो गई. इस पर पूजा समिति के सदस्यों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया तो दूसरे समुदाय के लोगों ने फायरिंग शुरु कर दी. जिसमें 22 साल के रामगोपाल मिश्रा की गोली लगने से मौत हो गई. उसे बचाने पहुंचे राजन भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसके बाद विसर्जन कमेटी के लोगों ने बहराइच-सीतापुर हाईवे पर चहलारी घाट पुल के पास चक्काजाम कर प्रदर्शन शुरु कर दिया. बहराइच-लखनऊ हाईवे भी जाम कर दिया गया.