अंकित मिश्रा, बाराबंकी. सोमवार को बाराबंकी जिले की रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत दंगों से निपटने के लिए एसपी यमुना प्रसाद के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों के साथ मॉकड्रिल किया. एसपी ने कहा कि त्यौहारों में अराजकता न फैले उससे निपटने के लिए तैयार रहें. अभ्यास के दौरान टीयर गैस, वाटर कैनेन का प्रयोग, दंगा नियंत्रण के लिए मिर्ची बम और उपद्रवियों से निपटने के लिए बेहतरी से तैयार होने के गुर सिखाएं.

यमुना प्रसाद ने कहा कि आगामी 21 जुलाई को ईद उल अजहा का पर्व है. उसको कुर्बानी का त्यौहार कहा जाता है. उसमें तमाम बेजुबानों की कुर्बानी और गोवंश की भी कुर्बानी होती है. तनाव की स्थिति होती है. उसी से निपटने के पुलिस को तैयार रहना भी जरूरी है. इसलिए पहले से तैयार होना बहुत ही जरूरी है. वहीं माक ड्रिल के दौरान इन्द्रदेव भी प्रसन्न हो गए और मूसलाधार बारिश भी शुरू हो गई. उस बीच सभी ने दंगे से निपटने के लिये अभ्यास जारी रहा.

इसे भी पढ़ें – दो साल का मासूम हुआ लापता, परिजनों का रो-रो कर हो रहा बुरा हाल, तलाश में जुटी पुलिस

उसी बीच एसपी यमुना प्रसाद ने अभ्यास में मौजूद पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग भी की. एसपी यमुना प्रसाद ने कहा कि सभी पुलिस कर्मियों को आगामी त्यौहारों में उपद्रवियों से निपटने के लिए हमेशा ही तैयार रहना होगा. मॉकड्रिल में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. अवधेश सिंह, दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय, सभी थानों के एसओ एसएचओ, सभी क्षेत्राधिकारीगण इत्यादि पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

Read more – India Records 38,164 cases; North-eastern Belt Arises as New Hotspot