मुजफ्फरनगर. सिविल लाइन थाना इलाके के स्वरूप प्लाजा में पुलिस ने छापा मारा. यहां संचालित दो कैफे से कई युवक-युवतियां पकड़ी गई हैं. जानकारी के मुताबिक मौके से करीब 40 युवक-युवतियां पकड़ी गई हैं. इनमें ज्यादातर स्कूल-कॉलेज की छात्राएं हैं.
सिटी मजिस्ट्रेट, CO सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर छापा मारा. जहां टीम को कैफे के डस्टबिन और सोफे से आपत्तिजनक सामान मिला. वहीं युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले. फिलहाल पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया है. बता दें कि पुलिस ने ‘फ्री फायर कैफ़े’ और ‘कैफ़े कॉर्नर’ में रेड मारी थी.
इसे भी पढ़ें : ‘नेतागिरी मत दिखाओ, जिससे बात करानी है कराओ…’ भाजपा नेता और पुलिस अफसर के बीच तू-तू मैं-मैं, वीडियो वायरल
पुलिस ने सभी पकड़े गए लोगों के परिजनों को सूचना दी है. दरअसल, पुलिस को कई दिनों से इन दोनों कैफे में इस तरह की गतिविधी होनो की सूचना मिल रही थी. स्थानीय लोग कई बार पुलिस से इस मामले में शिकायत कर रहे थे. जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आपत्तिजनक हालत में युवक युवतियों को पकड़ा.