मुजफ्फरपुर. जीरोमाइल इलाके में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर अहियापुर पुलिस ने छापेमारी की. एक होटल के पीछे एक घर के कमरे से आपत्तिजनक स्थिति में युवक और महिला को पुलिस ने पकड़ा. दोनों से जब पूछताछ की गई तो रिश्तेदार होने की बात कही गई.
जानकारी के अनुसार महिला की उम्र 32 और युवक की उम्र 22 बताई गई है. महिला अहियापुर थाना क्षेत्र और युवक वैशाली के भगवानपुर का रहने बताया गया. वहीं महिला शादीशुदा है. दोनों से पूछताछ की गई तो पता लगा कि आपस में रिश्तेदार हैं. दोनों के बीच कई माह से अवैध संबंध चल रहा था. इनके घरवालों को बुलाया गया. उन लोगों ने भी रिश्तेदार होने की बात बताई है. फिलहाल, आगे की कार्रवाई जारी है.
इसे भी पढ़ें – देह व्यापार : नाबालिग लड़कियों की खरीद-फरोख्त करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार
थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि सेक्स रैकेट जैसी बात सामने नहीं आई है. कमरे से कोई आपत्तिजनक सामान भी नहीं मिला. उन्होंने बताया कि कमरा अहियापुर की महिला ने ले रखा है. वह किराना की दुकान चलाती है. सूचना मिली थी कि उसी महिला के किराये वाले कमरे में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है. इस आधार पर पुलिस ने छापेमारी की थी. इस दौरान दोनों को हिरासत में लिया गया.
Read more – Ravi Shastri Tests Positive for COVID-19, Isolated with Other Staff Members