लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा मामले में जांच तेज करते हुए पुलिस ने गुरुवार जेल में बंद तीन आरोपियों अंकित दास, गनर लतीफ उर्फ काले और ड्राईवर शेखर भारती को रिमांड पर लेकर क्राइम ब्रांच के दफ्तर गई. वहां आशीष मिश्र मोनू को पहले से ही रखा गया था. पुलिस सभी आरोपियों को लेकर घटनास्थल पहुंची. यहां टीम मुख्य आरोपी आशीष मिश्र, अंकित दास, गनर लतीफ और ड्राइवर शेखर भारती को घटनास्थल पर ले जाकर सीन का रिक्रिएशन किया जा रहा है.

लखीमपुर हिंसा मामले में गुरुवार को जांच समिति डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत पकड़े गए सभी आरोपियों को लेकर तिकुनिया पहुंची है. टीम यहां सीन रिक्रिएशन कर रही है. वहां पर बताया जा रहा है कि पूरी घटना का सीन रिक्रिएशन कराया जाएगा. बता दें कि लखीमपुर हिंसा मामले में सह आरोपी अंकित दास ने बुधवार को एसआईटी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. दरअसल, पुलिस की ओर से क्राइम ब्रांच के समक्ष हाजिर होने का समन जारी किया गया था, जिसके बाद अंकित अपने गनमैन लतीफ और अधिवक्ताओं के साथ क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचा, जहां उसने आत्मसमर्पण कर दिया.

बता दें कि 3 अक्टूबर को तिकुनिया में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे पर आरोप है कि उसने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर थार गाड़ी चला दी, जिसमें 4 किसानों और एक पत्रकार की मौत हो गई थी. उसके बाद उपजे हिंसा में दो बीजेपी कार्यकर्ता और एक ड्राइवर भी मारे गए थे.