बाराबंकी. पुलिस ने 48 घंटों में मासूम बच्ची की हत्या का बुधवार को सफदरगंज पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज रही है. पुलिस लाइन के सभागार में एसपी यमुना प्रसाद ने पत्रकार वार्ता करके पूरे मामले में जानकारी दी है.

बता दें कि सफदरगंज थानाक्षेत्र के नसीरपुर में 30-31 मई की बीती रात एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची अपनी मां के पास सोई हुई थी. देररात करीब 11 बजे उठी और बाथरूम करने के लिए घर से निकली थी. उसके बाद उसका पड़ोसी अजय कुमार गौतम एक दावत से शराब पीकर घर आया था. उसने गलत नियत से बच्ची को पकड़ लिया और दुष्कर्म का असफल प्रयास किया. उसके बाद उसकी बनियान से गलाघोंटकर हत्या करके शव को पास में ही स्थित एक तालाब के किनारे फेंक कर फरार हो गया. जब बच्ची की मां नींद से उठी तो उसके साथ में सो रही बेटी गायब थी. फिर उसने परिवार वालों को इस बात की जानकारी दी. उसके बाद रात करीब 3 बजे 6 वर्षीय बेटी का शव तालाब के किनारे पड़ा दिखाई दिया. यह नाजारा देख परिवार वालों ने सफदरगंज पुलिस को सूचना दी.

सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पांडेय समेत भारी पुलिस बल पंहुचा और घटनास्थल का जायजा लिया उसके बाद बच्ची का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीड़ित पिता ने सफदरगंज थाने में नामजद तहरीर पड़ोसी अजय कुमार पुत्र पुनवासी के विरुद्ध दी. जिससे उसे पुलिस ने उसी दिन हिरासत मे लिए तभी से उससे पुलिस पूछताछ कर रही थी. पूछताछ में उसने बताया कि बच्ची के पिता से जमीनी रंजिश थी. मेरी और उसकी बेटी हमारी जमीन में बाथरूम कर रही थी, जिससे मुझे बहुत खराब लगा. मै उठा ले गया और उसके साथ गलत काम करने की सोचा कि वो बहुत जोर-जोर से चिल्लाने लगी और रोने लगी, जिसके बाद उसकी गला दबाकर मैने हत्या करके शव को उसी जगह स्थित तालाब के किनारे फेक कर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें – मासूम बच्ची की निर्मम हत्या कर तालाब में फेंका शव, गांव में मचा हड़कंप

एसपी ने यह भी बताया कि अजय आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. इसके खिलाफ सफदरगंज थाने में कई आपराधिक केस दर्ज है. जिसकी वजह से इसकी पत्नी भी इसके साथ में न रहकर अलग रहती हैं. इसे कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने यह भी बताया कि पहले इसके विरुद्ध धारा 302 का मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन पूछताछ के बाद 376 व पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी कर दी गई है.

Read more – India reports nearly 1.33 Lakh Daily New Cases; 3,205 Deaths Observed