मोहम्मद आलम, महराजगंज. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा (UP Police constable Bharti) में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करने का मंसूबा रखने वाले एक ‘मुन्ना भाई’ को परीक्षा केंद्र के गेट पर पुलिस ने धर दबोचा. जनपद के सदर कोतवाली स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर डिग्री कॉलेज में परीक्षा केंद्र की दूसरी पाली में हरियाणा का रहने वाला एक अभ्यर्थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया है.
परीक्षा (UP Police constable Bharti) में गेट पर हुई चेकिंग के दौरान अभ्यर्थी के पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किया गया. जिसके बाद अभ्यर्थी को कोतवाली लाया गया. यहां अभ्यर्थी से पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : मजदूर के घर का दो महीने का बिजली बिल आया 6 लाख 44 हजार, ठीक करवाने के लिए लगातार लगा रहे चक्कर
अभ्यर्थी से दो डिवाइस जब्त
जानकारी के मुताबिक हरियाणा राज्य के रहने वाले अभ्यर्थी योगेश को महराजगंज पुलिस ने दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ हिरासत में लिया है. जिसमें एक में डायोड (diode) लगा था. वहीं दूसरे में सिम लगा हुआ था. अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने बताया कि हरियाणा राज्य का रहने वाला अभ्यर्थी को दूसरी पाली में चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है. इसके बाद इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक