बहराइच। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बलवा को लेकर SP ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में हरदी थाना अध्यक्ष और महसी चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. लापरवाही बरतने पर एसपी वृंदा शुक्ला ने यह कार्रवाई की है.
बता दें कि रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बलवा हो गया था. इस घटना का मुख्य कारण डीजे को लेकर दो समुदायों के बीच झगड़ा था. जो देखते-देखते पथराव और फायरिंग में बदल गया. जिसमें रेहुवा के रहने वाले 22 साल के युवक राम गोपाल मिश्रा को गोली लग गई है. इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इसके अलावा कई लोग घायल भी हुए थे.
इसे भी पढ़ें- प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों में झड़प, पथराव और फायरिंग भी हुई, गोली लगने से युवक की मौत
घायल युवक की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज में तनाव बढ़ गया जहां पुलिस के खिलाफ नारेबाजी हुई. घटना को देखते हुए प्रशासन ने सभी प्रतिमाओं के विसर्जन को रोक दिया गया था. वहीं घटना में लापरवाही बरतने वाले हरदी थाने के प्रभारी और महसी चौकी के इंचार्ज पर निलंबन की गाज गिरी है. एसपी की इस कार्रवाई का उद्देश्य इलाके में शांति व्यवस्था बहाल करना और जनता में भरोसा कायम करना है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक