लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी हलचल तेज हो रही है. चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी है. केंद्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह ने बीजेपी मुख्यालय पर लगातार दूसरे दिन बैठकें शुरू कर दी हैं. बैठक में बीएल संतोष ने भाजपा नेताओं को बंगाल चुनाव से सबक लेने के लिए कहा है.
केंद्रीय संगठन मंत्री ने बैठक में बीजेपी पदाधिकारियों से कहा कि बंगाल चुनाव में जो गलतियां हुईं हैं, उन्हें उत्तर प्रदेश में न दोहराया जाए. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद हैं. बीएल संतोष और यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह से मिलने के लिए लगातार अलग-अलग क्षेत्रों के सांसद और विधायक भी पहुंच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश में किसी मुल्ला की नहीं बल्कि योगी की सरकार है : मोहसिन रजा
बताया जा रहा है कि दोनों नेता सांसदों और विधायकों से पंचायत चुनाव और फिर विधानसभा चुनाव पर अभी से फोकस करने के लिए बोल रहे हैं. दोनों नेताओं ने कई सांसदों और विधायकों से कहा है कि पंचायत चुनाव एक तरह से सेमीफाइनल है. इसके नतीजों का असर विधानसभा चुनाव में भी पड़ेगा.
Read more – 21 Cases of Delta Plus Variant Detected in Maharashtra
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक