लखनऊ. समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से जुड़े उत्तर प्रदेश विधान परिषद के करीब 10 सदस्य जल्द ही BJP में शामिल होंगे. ये सभी विधान परिषद के सदस्य हैं, जो स्थानीय निकायों के माध्यम से चुने गए हैं और उनका कार्यकाल अगले साल मार्च में समाप्त हो रहा है.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इन दस नेताओं के नामों को उत्तर प्रदेश बीजेपी की नवगठित ज्वाइनिंग कमेटी ने हरी झंडी दे दी है. इन सभी नेताओं का अपने-अपने क्षेत्रों में काफी प्रभाव है और भाजपा के समर्थन से वे अगले साल चुनाव लड़ेंगे. भाजपा में शामिल होने के लिए जो सूची साफ हो गई है, उसमें सबसे प्रमुख नाम रविशंकर सिंह पप्पू का है, जो इस समय समाजवादी पार्टी में हैं. वह पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत चंद्रशेखर के भतीजे हैं. बता दें कि दिवंगत चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं.

पूर्व मंत्री माकंर्डेय चंद के बेटे सी.पी. चंद भी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के चचेरे भाई अक्षय प्रताप सिंह भी भाजपा में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी छोड़ रहे हैं. जौनपुर से बसपा एमएलसी बृजेश सिंह ‘प्रिंकू’ भी भाजपा में शामिल होने के लिए पाला बदलने जा रहे हैं. उन्हें बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का करीबी माना जाता है. दिलचस्प बात यह है कि भाजपा में शामिल होने वाले ज्यादातर नेता ठाकुर समुदाय से हैं.