लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी युवाओं को जोड़ने में लगी हुई है. मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड पूरे प्रदेश में ‘हर बूथ पर यूथ’ अभियान चला रहा है. यह अभियान 22 सितंबर तक चलेगा. सपा के फ्रंटल संगठनों को बूथ मजबूती का लक्ष्य दिया गया है. हर बूथ पर शिविर लगाकर मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराया जा रहा है.
ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा ने बताया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. हर बूथ पर यूथ अभियान के तहत ब्रिगेड की ओर से बूथ कमेटी गठित की जा रही है. कमेटी के सदस्यों को प्रशिक्षण देने, सपा सरकार में हुए कार्यों की जानकारी देने और चुनाव के दौरान मतदाताओं को बूथ तक लाने का तरीका सिखाया जा रहा है. सात सितंबर से शुरू हुए अभियान में एक हजार से अधिक लोगों के नाम जुड़वाए जा चुके हैं.
बूथ पर लगने वाले इन शिविरों में मतदाताओं को वोटर बनवाने, गलत तरीके से वोटर बनने वालों का नाम कटवाने के लिए भी अलग से सूची तैयार की जा रही है. रविवार को बीकेटी के पेगरामऊ, मोहनलालगंज के सुखा खेड़ा में शिविर लगा. इसी तरह अन्य जिले के अलग-अलग बूथ पर शिविर लगाया गया.