लखनऊ. वोट बैंक की सियासत पर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी व प्रवक्ता शिया धर्म गुरु मौलाना यासूब अब्बास ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ सियासी पार्टियां मुसलमान तंजीमो से राफ्ता कायम कर रही हैं और उनके दरवाजे पर जा रही हैं. इलेक्शन करीब आ रहे हैं. उसको लेकर मुसलमान किस को वोट करें, मैं ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के हवाले से यह बताना चाहता हूं कि हिंदुस्तान का मुसलमान और वह सोच समझकर और जो भी अपने वोट का राइट्स इस्तेमाल करें.

उन्होंने कहा कि जिसको वह सही समझे उसको वोट दें. अगर कोई यह अपील करें कि वोट किसको दे और किस को ना दें यह गलत है. यह खुद का अधिकार है और अगर कोई पार्टी मुसलमानों को लुभाने के लिए यह दबाव बनाती है कि वो हमारे लिए अपील करें कि यह उनकी जाति राय हो सकती है. कुछ लोग कल भी कड़वी तकरीरें करके मुसलमानों को अपनी तरफ करने की कोशिश कर रहे हैं.

जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि मुसलमानों को यह देखना चाहिए वह लोग जो अपील कर रहे हैं कि मुसलमान किस तरफ डायवर्ट हो खासतौर से शिया कम्युनिटी का वोट किस तरफ डायवर्ट हो मैं अपील कर रहा हूं जो आपका हक है उसका इस्तेमाल खुद करिए. अपना विकास अपनी तालीम अपने बच्चों का मुस्तकबिल देखकर कीजिए. ना की किसी के हाथ देने से भेड़ों के झुंड की तरह आप बातों में चले जाइए.