UP News: बहराइच में हिंसा के बाद से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. इस घटना को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बहाराइच में गोली चली है. पूरे राज्य में जंगल राज्य है. सीएम को इस्तीफा देकर मठ जाना चाहिए. कभी अल्पसंख्यक को मारा जा रहा है. कभी अगड़ों को मारा जा रहा है.
इधर, मुख्यमंत्री योगी भी हिंसा को लेकर एक्शन में हैं. उन्होंने मामले को लेकर आला अधिकारियों के साथ बैठक की और हालात की जानकारी ली. सीएम ने अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर लखनऊ से सीनियर अफसर बहराइच सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- बहराइच में फिर भड़की हिंसा… आक्रोशित लोगों ने दुकानों में लगाई आग, गाड़ियों में की तोड़फोड़, CM योगी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
वहीं, इस मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने X पर लिखा- बहराइच, उत्तर प्रदेश में हो रही हिंसा और प्रशासन के निष्क्रिय होने की खबरें अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं. मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं राज्य प्रशासन से अपील करती हूं कि त्वरित एक्शन लेते हुए, जनता को विश्वास में लें और हिंसा रोकें. दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. जनता से मेरी करबद्ध अपील है कि कृपया कानून अपने हाथ में न लें और शांति बनाए रखें.
इस पूरे मामले में पुलिस ने 6 नामजद समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जबकि 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. इलाके में तनाव को देखते हुए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. उपद्रवियों ने इस दौरान एक अस्पताल में भी आग लगा दी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही से रामगोपाल मिश्रा की हत्या हुई.
इसे भी पढ़ें- एक्शन में CM योगी: बहराइच बवाल को लेकर बोले- ‘माहौल बिगाड़ने वालों को नहीं बख्शा जाएगा’
उनका कहना है कि पुलिस दूसरे पक्ष को कुछ नहीं कहा जबकि हमारे लोगों को लाठी से मारा गया. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने कई जगहों पर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय अस्पताल को आग के हवाल कर दिया और हीरो होंडा मोटरसाइकिल के शोरूम को भी आग लगा दी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक