लखनऊ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर है। यूपी पुलिस राहुल के साथ जाने वाले सभी नेताओं को हाउस अरेस्ट कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने लखनऊ में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को फिर से हाउस अरेस्ट कर लिया। हाउस अरेस्ट होने के बाद कांग्रेस नेत्री का बयान सामने आया है, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता ने भाजपा सरकार जमकर निशाना साधा हैं।

READ MORE : राहुल को संभल जाने से रोकने के लिए बड़ी तैयारी: दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा, नोएडा, गाजियाबाद पुलिस अलर्ट, कांग्रेस नेत्री आराधना मिश्रा हाउस अरेस्ट

कांग्रेस नेत्री ने कहा, हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल संभल जाकर पीड़ित परिवारों से मिलना चाहता था। यह अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय है कि लोकतंत्र की आवाज़ को दबाने के लिए मुझे और मेरे साथियों को पुलिस द्वारा अवैध रूप से हाउस अरेस्ट कर लिया गया। सरकार हमें संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों से मिलने, उनकी आवाज बनने और उनका साथ देने से रोक रही है लेकिन हम पीड़ितों को न्याय दिलाकर रहेंगे।

READ MORE : भाजपा नेता का निधन : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बीजेपी परिवार के लिए यह अपूरणीय क्षति

आराधना मिश्रा मोना ने आगे कहा कि इस तरह की दमनकारी कार्रवाई न केवल संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन हैं, बल्कि यह लोकतंत्र के मूल्यों पर भी हमला हैं। संघर्ष का हर कदम न्याय की ओर बढ़ता है और हम अपने उद्देश्य से पीछे नहीं हटेंगे। इस अवैध हाउस अरेस्ट से हम और अधिक दृढ़ होकर आगे बढ़ेंगे।

READ MORE :  Rahul Gandhi Sambhal Visit : गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे राहुल गांधी, पुलिस ने काफिले को रोका

इधर, राहुल गांधी और उनके काफिले को पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया है। राहुंल गांधी के साथ वायनाड सांसद प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोाल और पप्पू यादव मौजूद है। राहुल गांधी ने डीसीपी गाजियाबाद से संभल जाने के लिए अनुरोध किया लेकिन पुलिस प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी।