![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मुरादाबाद/अलीगढ़/उन्नाव. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने विपक्षियों पर हमला बोला और कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने यूपी को एक नए प्रकार का लैब बनाया, जिसका मतलब है एल से लूट, ए से आतंकवाद और बी से भ्रष्टाचार। इन पार्टियों ने पूरे प्रदेश को लूटा और इत्र वाले जैसों की बोरियां भरने का काम किया.
गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, अलीगढ़ और उन्नाव में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश को एक नए प्रकार का लैब बनाया जिसका मतलब है एल से लूट, ए से आतंकवाद और बी से भ्रष्टाचार. इन पार्टियों ने पूरे प्रदेश को लूटा और इत्र वाले जैसों की बोरियां भरने का काम किया. यूपी में आजम खान की दबंगई से कौन वाकिफ नहीं है. आजम खान ने 1,000 हेक्टेयर भूमि पर जबरन अवैध कब्जा कर रखा था, लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार में जेल की सलाखों के पीछे हैं. यूपी की जनता जानती है कि जेल में आजम खान से मिलने कौन जाता है. यदि गलती से भी प्रदेश में सपा सरकार आई तो आजम खान जेल से बाहर आ जायेंगे. अगर आजम खान जैसे भू-माफिया को जेल में ही रखना है तो प्रदेश में पुन: भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार बनानी होगी.
उन्होंने कहा कि यूपी की जनता को बुआ-बबुआ-बहन का निजाम नहीं चाहिए. बुआ-बबुआ-बहन की निजाम का मतलब है – एन से नसीमुद्दीन, आई से इमरान मसूद और एम से मुख्तार अंसारी. उनका निजाम भ्रष्टाचार, अपराध, गुंडागर्दी और अराजकता का प्रतीक है. यूपी की जनता ने आजम खान और मुख्तार अंसारी के शासन की जगह श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शासन वापस लाने का मन बना लिया है.
शाह ने कहा कि मुरादाबाद पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. बीच में इसकी पहचान कहीं गुम हो गई थी, लेकिन एक जिला, एक उत्पाद के माध्यम से मुरादाबाद को उसकी खोई हुए पहचान वापस दिलाने का काम भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया है. आज उत्तर प्रदेश में भाजपा के लिए हर जगह प्रचंड समर्थन मिल रहा है. हमारी हर सभा में उमड़ा जन-सैलाब ये बताने के लिए काफी है कि 2014, 2017 और 2019 के बाद लगातार चौथी बार भाजपा यूपी में भारी बहुमत से सरकार बनाने वाली है. इस बार भाजपा फिर से 300 पार.
अलीगढ़ की जनसभा में बाबू कल्याण सिंह को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि ये बाबू कल्याण सिंह थे जिन्होंने उप्र की जनता को सुशासन का मतलब समझाया. उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि के लिए सत्ता का परित्याग करने में भी देर नहीं लगाई. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि बुआ-बबुआ ने यूपी में वर्षों राज किया, लेकिन उत्तर प्रदेश का विकास नहीं हुआ. पश्चिमी यूपी का बुरा हाल करके रख दिया था बुआ-बबुआ की सरकारों ने. बाबू हुकुम सिंह जी को पलायन के विरोध में आंदोलन करना पड़ा. आज डबल इंजन की सरकार में जनता का पलायन कराने वाले खुद पलायन कर रहे हैं.
विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए उन्होंने कहा कि हाथी और साइकिल वालों ने अपने शासन काल में भ्रष्टाचार के नोटों से अपने घर की बोरियां भरने के अलावा कोई काम नहीं किया. उत्तर प्रदेश की जनता आज अखिलेश यादव से हिसाब मांगती है कि आपके शासन काल में यूपी में कितने दंगे हुए थे. सपा की अखिलेश सरकार में उत्तर प्रदेश में लगभग 700 दंगे हुए थे. चौधरी चरण सिंह के प्रदेश को अखिलेश यादव की सरकार ने लहुलूहान करके रख दिया था. योगी आदित्यनाथ सरकार में किसी की दंगा भड़काने की हिम्मत नहीं है.
उन्होंने कहा कि बलात्कार की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना होने पर सपा के एक नेता ने कहा था कि लड़कों से गलतियां हो जाती हैं. ऐसी मानसिकता वाली सपा सरकार महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती. महिलाओं-बहनों की सुरक्षा भाजपा सरकार की प्राथमिकता है. हमारी सरकार में माताओं-बहनों का अपमान करने की किसी में भी हिम्मत नहीं है. पिछले चुनाव में राहुल गांधी यहां आलू बनाने की फैक्ट्री लगना चाहते थे. उन्हें पता ही नहीं था कि आलू धरती में होता है. चुनाव जैसे ही नजदीक आता है तो अखिलेश यादव को बाबू कल्याण सिंह नहीं, बल्कि जिन्ना याद आता है, लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता ने जिन्ना की बात करने वालों और जिन्ना को महिमामंडित करने वाले लोगों को सबक सिखाने का मन पहले ही बना लिया है.