अयोध्या। यूपी के अयोध्या के भदरसा गैंग रेप मामले में सपा नेता मोईद खान के नौकर राजू के साथ पीड़िता की DNA रिपोर्ट मैच हो गई है। हालांकि मोईद खान के साथ पीड़िता का डीएनए मैच नहीं हुआ। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद सांसद अवधेश प्रसाद ने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गैंगरेप को लेकर मोईद खान को चर्चा में लाया गया। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद सारी बातें अब साफ हो गई है। मुस्लिम के नाम पर भाजपा बदनाम करना चाहती है।

सपा सांसद अवधेश बोले- बीजेपी सरकार पूरी तरह से दलित, संविधान और मुस्लिम विरोधी

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने आगे कहा कि अगर हाईकोर्ट रिपोर्ट ना मांगती तो यह रिपोर्ट सरकार प्रकाशित न करती। बीजेपी सरकार पूरी तरह से दलित, संविधान और मुस्लिम विरोधी है। यह मैसेज प्रदेशभर में गया और इस मैसेज से 2027 में जब चुनाव होगा तो भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: Ayodhya Gang Rape Case: मोईद खान और राजू की DNA रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में हाईकोर्ट में पेश, जानें मैच हुआ कि नहीं

UP के दोनों डिप्टी सीएम ने सपा पर साधा निशाना

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि DNA की रिपोर्ट आने के बाद जिसका भी DNA मैच हुआ है, उसका भी रिश्ता समाजवादी पार्टी से है। अनेक घटनाएं और उत्तर प्रदेश में जितनी भी घटनाएं हो रही हैं, उसकी जड़ में समाजवादी पार्टी है। वहीं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा के पूरे क्रियाकलाप जनता पहले से जानती है। प्रदेश में कोई भी घटना होती है तो सपा का कोई न कोई नेता उस घटना के पीछे होता है या उसमें शामिल होता है। जब-जब समाजवादी पार्टी सत्ता में रही या उन्हें ताकत मिली तो अपराधियों का मनोबल बढ़ा है।

ये भी पढ़ें: UP में ‘सिस्टम फेल’! स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, विशेष समुदाय के युवकों ने लूटी अस्मत, बीच रास्ते में फेंक कर हुए फरार

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि अयोध्या में 12 साल की नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान को 30 जुलाई को गिरफ्तार किया था। मोईद खान के साथ उनके नौकर राजू को भी पुलिस ने अरेस्ट किया था। पीड़िता की मां ने सपा नेता मोईद खान और उनके नौकर राजू के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। आरोप था कि इन दोनों से नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और रेप के अश्लील वीडियो भी बनाए। नाबालिग के गर्भवती होने पर इस घटना का खुलासा हुआ था।