लखनऊ. समाजवादी पार्टी के गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह ने रविवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. राकेश प्रताप ने  विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित से उनके आवास पर मुलाकात की. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष अपना इस्तीफा सौंपा.

अमेठी की गौरीगंज सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के सामने अनवरत अनशन करेंगे. राकेश प्रताप सिंह का कहना है कि पिछले तीन साल से वो अपने क्षेत्र की दो सड़कों को सही कराने के लिए सड़क से सदन तक आवाज उठा चुके हैं. लेकिन, जब कुछ नहीं हुआ तो उन्होंने ये कदम उठाने का फैसला लिया है.

राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कें जिसमें से एक सुल्तानपुर और एक अयोध्या जाती है बनने के बाद से ही खराब हो चुकी है. 2018-19 से वो इन सड़कों को बनवाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. अधिकारियों तक गए लेकिन कुछ नहीं हुआ. इसी साल 23 फरवरी को जब ये मामला सदन में उठाया तो 25 को सरकार से जवाब मिला कि 3 महीने के अंदर इन सड़कों को बनवा दिया जाएगा. लेकिन, अक्टूबर भी खत्म होने को है और अब तक इन सड़कों पर एक गिट्टी तक नहीं गिरी.