लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बीजेपी नेताओं के यूपी दौरे भी शुरू हो गए हैं. यूपी मंत्रिमंडल विस्तार के फैसले को लेकर आज अहम दिन, जेपी नड्डा के साथ आज की बैठक में इस बात पर लगेगी मुहर कि अब उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार होगा या नहीं.

आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा लखनऊ पहुंचे हैं. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष सम्मेलन को जेपी नड्डा ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जिला परिषद और क्षेत्र पंचायत के नतीजों को हम प्रजातांत्रिक तरीके से देखें, तो ये पहला चरण है, जहां प्रजातंत्र सबसे ज्यादा मजबूती के साथ हमें देखने को मिलता है. यहां का चुनाव आप जीतकर आए हैं, आप सभी का मेरी और पार्टी की तरफ से हार्दिक अभिनंदन है.

उन्होंने आगे कहा कि एक समय था जब तत्कालीन प्रधानमंत्री ने कहा था कि मैं 1 रुपया दिल्ली से भेजता हूं, तो 85 पैसे रास्ते में खर्च हो जाते हैं, 15 पैसे ही नीचे तक पहुंच पाते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 1 रुपया भेजा जाता है, तो वो पूरा का पूरा नीचे तक पहुंचता है. हम लोगों को दिशा देने वाले हैं और लोगों की बात को समझकर उन्हें दृष्टि देने वाले हैं. लीडर को ये ध्यान रखना चाहिए कि उसे लोगों की समस्याओं को समझकर एजेंडा सेट करना चहिए और उसके अनुसार आगे बढ़ना चाहिए.

किसानों को यूरिया के लिए खानी पड़ती थी लाठी- नड्डा

उन्होंने आगे कहा कि  पहले की सरकारों में यूरिया लेने के लिए किसानों को लाठी खानी पड़ती थी. मोदी सरकार ने नीम कोटेड यूरिया किसानों को देकर यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग रोक दी. इन विषयों की चर्चा किसानों के बीच होनी चाहिए. पहले की सरकारें कहती थी कि हमने किसानों का कर्जा माफ किया है. कुछ किसानों का एक बार कर्जा माफ करके, फिर किसानों की सुध नहीं ली जाती थी. प्रधानमंत्री मोदी जी 10 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 2,000 रुपए की तीन किश्त दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश को सौभाग्य योजना के तहत करीब 80 लाख घरों को बिजली मिली है और पूरे देश में 2.62 करोड़ घरों को बिजली मिली है. आयुष्मान भारत योजना के उत्तर प्रदेश में कुल 2.54 करोड़ लाभार्थी हैं, इसमें से 1.83 करोड़ लोगों ने इसका लाभ उठा लिया है.

सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष  स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, महामंत्री (संगठन)  सुनील बंसल भी बैठक में मौजूद रहेंगे. आज यानी शनिवार को विधानसभा प्रभारियों के साथ भी बैठक होगी. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे. शाम 4 बजे मंत्रियों, पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

ब्लॉक प्रमुख को जेपी नड्डा ने किया सम्मानित

जाटव ब्लॉक प्रमुख सोनिया को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सम्मानित किया. सहारनपुर के बलिया खेड़ा ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख सोनिया जाटव के पति सफाई कर्मचारी हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश में सबसे कम उम्र की जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी को भी सम्मानित किया. 22 वर्षीय आरती तिवारी बलरामपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.

इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज संगठन और सरकार के कार्यों की समीक्षा करेंगे. जेपी नड्डा मंत्रियों की परफॉर्मेंस भी परखेंगे. मंत्रियों और पदाधिकारियों को सौपें गए एजेंडे पर जवाब तलब करेंगे. दरअसल, मंत्रियों को चार साल का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने का निर्देश दिया गया था.