लखनऊ. राजधानी लखनऊ में बीते 30 जुलाई की रात हुई गरीब कैब ड्राइवर की पिटाई मामले में अब नया मोड़ आ गया है. कैब ड्राइवर सादत अली ने मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि अगर उस लड़की प्रियदर्शनी नारायण को गिरफ्तार नहीं किया गया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा.
पीड़ित सादत ने कहा कि मेरी कोई गलती नहीं थी तो पुलिस ने मुझे 24 घंटे लॉकअप में बंद कर दिया, लेकिन अब लड़की पर एफआईआर हो चुकी है तो पुलिस ने उन्हें अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया है. कैब ड्राइवर ने आगे कहा कि इस घटना ने मेरी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी है. इसको मैं और मेरा परिवार कभी नहीं भूल पाएगा. सादत ने कहा कि लड़की को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए. मीडिया चैनल के रिपोर्ट ने बातचीत करते हुए सादत अली रोने लगे और कहा कि मुझे सिर्फ इंसाफ चाहिए. सादत ने कहा, ‘उस लड़की को गिरफ्तार किया जाए और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होने चाहिए. उसे अगर आज गिरफ्तार नहीं किया गया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा.
सादत ने कहा कि 30 जुलाई की रात मेरी कोई गलती नहीं थी. लड़की अपने आप मेरी गाड़ी के आगे आई और मुझपर टक्कर मारने का झूठा आरोप लगाया. इसके बाद लड़की ने गाड़ी के अंदर रखा मेरा मोबाइल फोन लिया और पटक कर तोड़ दिया. इतना ही नहीं, उसने कार के डैशबोर्ड में रखे मेरे 600 रुपए भी लूट लिए. उस महिला से मैं पूछता रहा कि मेरा अपराध क्या है. लेकिन वो महिला 10 मिनट तक लगातार मुझे मारती रही. सादत ने अपनी शिकायत में कहा, युवती 10 मिनट तक मुझे थप्पड़ लगाती रही और पुलिस ने पिटाई करने वाली युवती का ही पक्ष लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शहादत ने शिकायत में दावा किया कि आरोपी युवती पुलिस की मुखबिर है. इसके अलावा ये भी आरोप लगाया कि पुलिस ने गिरफ्तार करने के अगले दिन उससे 10 हजार रुपए लिए और तब जाकर गाड़ी को छोड़ा था.
इसे भी पढ़ें – CCTV कैमरे से सामने आई सच्चाई, गरीब कार ड्राइवर की पिटाई करने वाली युवती पर FIR दर्ज
बता दें कि लखनऊ में कृष्णानगर के अवध चौराहे पर प्रियदर्शिनी ने ऊबर कैब ड्राइवर को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और उसका फोन भी तोड़ गिया. लगभग आधे घंटे तक बीच चौराहे पर युवती का ड्रामा चलता रहा और ड्राइवर को थप्पड़ मारती रही. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद ट्विटर पर हैशटैग #ArrestLucknowGirl ट्रेंड करने लगा.
Read more – Valiant India Goes Down in Women’s Hockey Semis; To Play for Bronze
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक