बाराबंकी. रहस्यमय हालत में बुधवार की देररात रामनगर थानाक्षेत्र से गुजरे जो बहराइच और गोंडा समेत विभिन्न जिलों व पड़ोसी मुल्क नेपाल तक को जाने वाली सड़क मार्ग को जोड़ने वाले सरयू नदी के संजय सेतू के निकट एक युवा प्रधान की बाइक व मोबाइल खड़ी दिखने से हड़कंप मच गया. लोगों ने प्रधान से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनसे संपर्क नही हो सका. जिससे प्रधान के परिवार में हड़कंप मचा हुआ है.

प्राप्त विवरण के मुताबिक तहसील और ब्लाक सिरौलीगौसपुर के ग्राम पंचायत मरकामऊ के युवा प्रधान आंनद शंकर गुप्ता उर्फ सीटू बुधवार की देरशाम करीब साढ़े आठ बजे घर से गुमसुम बिना किसी परिजन को कुछ बताए निकले थे. घर से कुछ किलोमीटर दूर रामनगर थानाक्षेत्र के बहराइच हाई-वे स्थित सरयू नदी के करीब सवा किमी लंबे संजय सेतू पुल के निकट उनकी बाइक और बाइक की सीट पर प्रधान का मोबाइल फोन रखा हुआ था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पंहुची रामनगर पुलिस ने देररात तक प्रधान को खोजने के लिए नदी में गोताखोरों की मदद से ऑपरेशन तलाश चलाया, लेकिन रात अधिक व अंधेरा होने की वजह से प्रधान का कुछ भी पता नही चल सका इससे प्रधान के घर मे कोहराम मचा हुआ है, जबकि प्रधान के घर वालों का कहना है कुछ तो संदिग्ध है ही वरना वो ऐसा कदम तो कत्तई कभी भी नहीं उठा सकते.

इसे भी पढ़ें – तोड़फोड़ के बाद मुस्लिम दुकानदार ने डरकर बदला दुकान का नाम, अब ‘श्रीनाथ डोसा’ से हुआ अमेरिकन डोसा

जबकि रामनगर पुलिस का कहना है कि नदी में पानी अधिक और तेज बहाव की वजह से फिलहाल रात में तलाश बंद कर दी गई थी. अब सूरज की रोशनी और गुरुवार को उनकी तलाश की जाएगी. बदोसराय पुलिस भी रामनगर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से प्रधान को खोजने में जुटी हुई है.

Read more – 47,092 Infections Logged; Kerala Continues to Record Surge