कानपुर देहात. प्रसपा की सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा प्रदेश के सभी 75 जिलो में भ्रमण करेगी. इसकी शुरुवात कान्हा की नगरी वृंदावन से हो चुकी है. समापन श्रीराम की नगरी अयोध्या में होगा. इस दौरान शिवपाल जनता से सीधा संवाद करेंगे. सुबह 9.30 बजे प्रसपा की दूसरे फेस की रथयात्रा कानपुर देहात की 208 भोगनीपुर विधानसभा के पुखरायां कस्बे से शुरू हुई. बस में सवार शिवपाल यादव, उनके मित्र अकील भाई जैसे-जैसे अहरौली गांव, भोगनीपुर, भोगीसागर, चौरा होते हुए आगे बढ़े जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत फूलमालाओं व नारेबाजी से किया. पुखरायां से रथयात्रा बाईपास होते हुए यमुना पार होते हुए जालौन झांसी के लिए रवाना हो गई.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी से एक बार फिर गठबंधन के संकेत दिए हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि सपा से गठबंधन के लिए प्रसपा के दरवाजे खुले हुए हैं. भाजपा को हराने के लिए प्रसपा समझौते को तैयार है. शिवपाल ने कहा कि जितनी जल्दी गठबंधन होगा, उससे भाजपा को हराने में मदद मिलेगी. कानपुर देहात के भोगनीपुर विधानसभा के पुखरायां कस्बे से दूसरे चरण की सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा शुरू करने पहुंचे शिवपाल ने कहा कि भाजपा सरकार को हटाने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को एकजुट होना चाहिए.

यहां पत्रकारों से वार्ता में शिवपाल के निशाने पर योगी सरकार ही रही. उन्होंने इसे विकास नहीं बल्कि विनाश करने वाली सरकार बताया. महंगाई और भ्रष्टाचार के मोर्चे पर सरकार के फेल होने की बात कही. उन्होंने बताया कि सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा से जनता को सरकार की कारगुजारी के बारे में अवगत कराया जाएगा शिवपाल ने कहा कि लखीमपुरखीरी की घटना सरकार की किसानों के प्रति नफरत को दिखाती है. बीते 10 महीने से देश के किसान धरने पर बैठे हैं. केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें उन्हें मारने पर उतारू है.