गोंडा. प्रसपा की सामाजिक परिवर्तन यात्रा बुधवार को गोंडा पहुंची. शिवपाल यादव सामाजिक परिवर्तन रथ लेकर गोंडा पहुंचे. अब तक प्रसपा की 50 जनपदों में 3000 किमी यात्रा पूरी हो चुकी है. सर्किट हाउस में शिवपाल यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि योगी सरकार के गलत फैसले से जनता दुखी है.

शिवपाल यादव नें सपा सरकार में कराए गए कामों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकाल में पुल, सड़क और चीनी मिल का निर्माण कराया गया. बीजेपी की सरकार वादों की सरकार है. भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम पर है. कोरोना के दौरान अस्पतालों में दवाओं का अभाव था. सरकार का फैसला सिर्फ उद्योगपतियों के लिए है. शिवपाल ने कहा कि 11 महीने से किसान सड़क पर धरना दे रहे हैं. किसानों को रौंदने वाले के पिता मंत्री टेनी को बर्खास्त किया जाना चाहिए.

सपा से गठबंधन के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि बीजेपी को हटाने के लिए किसी भी त्याग को तैयार है. बीजेपी को खत्म करने के लिए गठबंधन या विलय के लिए तैयार है. बीजेपी के साथ कभी भी नहीं मिल सकते हैं. समाजवादी हमेशा सेकुलर होते हैं. शिवपाल ने मायावती पर भी तंज कसा है. शिवपाल ने कहा कि इनका कुछ भरोसा नहीं है.

शिवपाल ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह आंतक के खिलाफ हमेशा रहे हैं. आतंक और देश के मुद्दे पर सरकार के साथ हूं. शिवपाल ने अखिलेश को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि बड़े की बात मानना चाहिए. शिवपाल ने ओवैसी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि सेकुलर ओवैसी नेता है.