प्रतापगढ़. नशे के खिलाफ यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 2 तस्करों के पास से 501 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया है. जब्त ड्रग्स की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पूछताछ में बड़ा खुलासा होने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें- ‘ऐसे ही रखैलों के कारण…’ BSA की पिटाई मामले में हेडमास्टर की पत्नी का गंभीर आरोप, महिला शिक्षिका और पूरे विवाद को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि पूरा मामला आसपुर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस रूटिन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान 2 बाइक युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. दोनों को भागता देख पुलिस ने पीछा किया और दोनों को दबोचा. उसके बाद पुलिस ने तलाशी ली तो दोनों के पास से 501 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम आशीष और शिवम बताया है.

इसे भी पढ़ें- सरकार को पता चला क्या? राजधानी की सड़कों पर तेंदुआ दिखने पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, जानिए ऐसा क्या कहा

पुलिस की पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि एक साल से आसपास के जिलों में एमडी ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे. पुलिस दोनों से उनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है. जिसमें कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है. फिलहाल दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.