प्रतापगढ़. यूपी में पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं है. पुलिस वालों को भी सुरक्षा की जरूरत महसूस हो रही है. ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि आधा दर्जन महिलाएं पुलिस टीम पर हमला करती हैं. हमले से बचने के लिए पुलिस कर्मी जान बचाकर भागते दिखे. घटना में दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- 1000 के लिए ऐसा कौन करता है! बिचौलिए को नहीं मिले चंद पैसे तो गुस्से में लौटा दी बारात, मामला थाने पहुंचा तो…

बता दें कि पूरा मामला पट्टी कोतवाली के कुंदनपुर गांव का है. जहां पुलिस की टीम नोटिस लेकर राजू सरोज नाम के शख्स के घर तामिल कराने पहुंची थी. इस दौरान घर में मौजूद महिलाएं भड़क उठीं. उसके बाद कई महिलाओं ने मिलकर पत्थरबाजी शुरू कर दी. हमला होता देख पुलिस वाले जानकर बचाकर भाग खड़े हुए. पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने बना लिया. अब वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- पार्किंग का पैसा लगेगाः सड़क पर गाड़ी खड़ी करने पर वसूला जाएगा शुल्क, जान लें डिटेल नहीं तो बढ़ सकती है मुसीबत…

दरअसल, राजू सरोज पट्टी पुलिस की पुलिस अधीक्षक से किसी मामले की शिकायत थी. जिसके बाद पुलिस अक्षीक्षक ने मामले की जांच पट्टी सीओ को जांच सौंपी थी. इसी मामले में जांच में हाजिर न होने पर सीओ आनन्द कुमार राय ने पुलिस टीम के जरिए नोटिस भिजवाया था.

देखें वीडियो-

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक