प्रयागराज. महाकुंभ में नहाने वाली लड़कियों और महिलाओं की फोटो और वीडियो Telegram और Facebook पर बिकने का मामला सामने आया था. टेलीग्राम पर वीडियो-फोटो शेयर किए जा रहे थे. फोटो और वीडियो को देखने के लिए चैनल एक्सेस के लिए 1999 से लेकर 3000 रुपये तक शुल्क वसूला जा रहा था. अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच ने एक्शन लिया है और मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘पापा के परियों’ का ड्रामा तो देखिए… यूनिवर्सिटी में भिड़ी 3 लड़कियां, किसी ने खींचा बाल, तो किसी ने बरसाए लात-घूंसे, देखें VIDEO

बता दें कि महाकुम्भ के दौरान स्नान कर रही महिलाओं के नहाने का और कपड़े बदलने का वीडियो बनाकर ऑनलाइन बेचने के मामले में अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच ने UP के प्रयागराज निवासी यूट्यूबर चंद्र प्रकाश उर्फ़ फूलचंद सहित 3 युवकों को धर दबोचा है. इस दौरान तीनों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पूछताछ में बात सामने आई है कि तीनों ने कई चैनलों को महिलाओं के वीडियो बेचे थे. साथ ही यह बात भी सामने आई है कि देश के लगभग 70 अस्पतालों के कैमरे इनके निशाने पर थे. राजकोट के महिला हॉस्पिटल के कैमरे को हैक करके वीडियो भी चुराए थे.

इसे भी पढ़ें- ‘SP, BSP और कांग्रेस ‘एक ही थाली के चट्टे-बट्टे’, राहुल गांधी के बयान पर डिप्टी सीएम मौर्य का तंज, विदेशी पैसों का जिक्र कर पूछा ये तीखा सवाल…

3000 रुपये तक बेचा जा रहा वीडियो

नहाने हुई महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो के लिए तो 3000 रुपये तक शुल्क वसूला जा रहा है. ऐसे ही एक वीडियो में एक महिला को नहाते हुए देखा जा सकता है. महिला के कुछ अंग दिख रहे हैं. वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा है, इस बात से अनजान वह महिला नहाना जारी रखती हैं. वीडियो बना रहा व्यक्ति जानबूझकर जूम करके उसकी रिकॉर्डिंग करता है. ऐसे अकाउंट्स पर पोस्ट किए गए अश्लील दृश्यों का ये सिर्फ एक उदाहरण भर है. इनमें से कई वीडियो और फोटो में महिलाओं को कपड़े बदलते या खुद को तौलिए से ढंकते हुए देखा जा सकता है. ऐसे चैनल तक एक्सेस के लिए 1999 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक बतौर शुल्क लिया जा रहा है.