प्रयागराज. जिले में बाढ़ से हाहाकार मची हुई है. बाढ़ के बीच 5 दोस्त गंगा नदी में नहाने के लिए गए थे, जिनमें से 3 की डूबने से मौत हो गई है. 2 को बचा लिया गया है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस और एनडीआरएफ ने ऑपरेशन चलाकर 3 बच्चों की लाश को बरामद कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- जंगल में कांड हो गयाः किशोरी गांव के लड़के के साथ कर रही थी बात, तभी पहुंचे 2 युवक और ब्लैकमेल कर लूट ली इज्जत, हैरान कर देगा पूरा मामला

बता दें कि घटना थरवई के मनसैता में भीम कुंडा मंदिर के पीछे की है. फाफामऊ में गंगा नदी उफान पर है. जहां 5 दोस्त नहाने के लिए गए. नहाते वक्त पांचों डूबने लगे, जिसके बाद शोर मचाना शुरू किया. लड़कों की आवाज सुनकर गंगा किनारे मौजूद गोताखोर और नाविकों मौके पर पहुंचे और नदी में छलांग लगा दी. इस दौरान गोताखोर और नाविकों ने 2 लड़के शिवम पाल (14) और अमन पाल (8) को बचा लिया.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री को खुद पाठशाला में आकर… स्कूलों के विलय पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, दे दिया ये चैलेंज…

वहीं देखेत ही देखते राजन पाल (14), लकी पाल (15), उत्कर्ष पाल (16) गहरे पानी में समा गए. तीनों के डूबने की जानकारी पुलिस और एनडीआरएफ टीम को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया. 1 घंटे की खोजबीन के बाद तीनों किशोरों की लाश को बरामद किया.