लखनऊ. बीते दिन प्रयागराज शिक्षा निदेशालय में भीषण आग लगी थी. आग लगने से हजारों फाइलें जलकर राख हो गई थी. जिसको लेकर कई सवाल खड़े हुए थे. माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है. उच्चस्तरीय जांच के लिए बनी कमेटी 15 दिन में जांच देगी रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें- पद 1, दावेदार अनेक! कृषि उत्पादन आयुक्त को लेकर जोड़तोड़ शुरू, जानिए कुर्सी की दावेदारी में कौन सबसे आगे

बता दें कि शिक्षा निदेशालय में लगी आग को लेकर सचिव माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. एडेड स्कूलों के तबादले संबंधित फाइलों के जलने की आशंका जताई गई है. प्रयागराज शिक्षा निदेशालय में आग का शासन ने संज्ञान लिया. जिन 3 अनुभागों में आग लगी थी, उन्हें सोमवार को सील किया गया है.

इसे भी पढ़ें- डबल मर्डर की खौफनाक दास्तांः FCI अफसर के शरीर पर जख्म के 7 निशान, पत्नी के सिर पर गड्ढा, जानिए आखिर कातिल ने क्यों खेला खूनी खेल?

वहीं आगजनी की घटना को लेकर अखिलेश ने कहा था कि ‘प्रयागराज में शिक्षा निदेशालय में आग लगी है या लगाई गई है, ये तकनीकी कारणों से घटित हादसा है या वजह कुछ और है, शंका समाधान के लिए उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो’. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रयागराज शिक्षा निदेशालय में लगी आग अब महज हादसा नहीं लग रही. क्या एडेड स्कूल की भर्तियों के रिकॉर्ड को जलाने की साजिश हुई ? अब तक विभाग ने स्थिति साफ नहीं की. अखिलेश ने बड़े अफसरों की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.