प्रयागराज. जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और संतों के मामले में तमाम विपक्षी दल भाजपा पर हमलावर हैं. कांग्रेस भी इस मुद्दे को लेकर भाजपा को लगातार घेरने का काम कर रही है. इसी क्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया है. जिसके बाद भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

इसे भी पढ़ें- मौज-मौज में आई मौतः पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार कार, 2 छात्रों की उखड़ी सांसें, 2 लड़ रहे जिंदगी की जंग

अजय राय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, प्रयागराज में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा सरकार लगातार स्वामी जी को अपमानित करने का काम कर रही है. धर्माचार्यों को डराने और उनकी आवाज़ दबाने की मानसिकता स्वीकार नहीं की जा सकती. कांग्रेस सत्य, धर्म और न्याय के साथ चट्टान की तरह खड़ी है.

इसे भी पढ़ें- मौत की ठोकरः तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार तीन लोगों रौंदा, 2 सगी बहनों की मौत, युवक लड़ रहा जिंदगी की जंग

संतों के साथ मारपीट का आरोप

मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम पर स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालु बड़ी संख्या में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे थे. जिसके कारण संगम पर गहमागहमी की स्थिति हो गई थी. इसी बीच ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती भी संगम पहुंचे थे, लेकिन भीड़ ज्यादा होने की वजह से प्रशासन ने उन्हें रोक दिया था. प्रशासन ने उनसे रथ से उतरकर पैदल जाने का आग्रह किया था. इस पर उनके भक्तों और पुलिस के बीच विवाद शुरू हो गया था. शंकराचार्य ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने संतों के साथ मारपीट की है. उन्होंने कहा कि जब प्रशासन ने हमें रोका तो अब सहयोग के लिए तैयार थे. जब हम वापस जाने लगे तो पुलिस ने संतों और भक्तों से मारपीट करन लगे.