
प्रयागराज. एयरफोर्स के सिविल इंजीनियर एसएन मिश्रा की सरकारी बंगले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. हमलावरों ने आवाज देकर खिड़की खुलवाई. जैसे ही इंजीनियर ने खिड़की खोली गोली मारकर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘अंकल प्लीज हमारे साथ…’, 3 दरिदों ने कमरे में बंद करके 2 बच्चों से मिटाई हवस की भूख, हैवानियत की वारदात जानकर रह जाएंगे दंग
बता दें कि पूरा मामला पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बमरौली इलाके का है. जहां सुबह तीन बजे अज्ञात हमलावर सिविल इंजीनियर एसएन मिश्रा की सरकारी बंगले के लॉन से आवाज दी. आवाज सुनकर इंजीनियर ने जैसे ही खिड़की खोली, वैसे ही हमलावर ने सीने में गोली दाग दी. गोली आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो एसएन मिश्रा खून से लथपथ जमीन पर पड़े मिले.
इसे भी पढ़ें- खाकी तो ‘LOVE गुरू’ निकलीः पति-पत्नी के बीच हुआ ऐसा झगड़ा कि तलाक तक आई बात, फिर थाने में लड़ाई ऐसे लव का बदली
उसके बाद तत्काल परिजन आर्मी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस हत्या की इस वारदात को रंजिश बता रही है. हालांकि, अभी कारण स्पष्ट नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें