प्रयागराज. कुंभ की व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, मुझे भी कुंभ कराने का अवसर मिला था. मैंने इसके लिए सुझाव दिए थे, लेकिन सरकार ने नजरअंदाज किया. बीजेपी झूठे आंकड़े फैलाती है. भगदड़ में मरने वालों की संख्या नहीं बताई.

इसे भी पढ़ें- ‘मुझे मेरी पत्‍नी से बचा लो’, पति ने पुलिस से लगाई जान बचाने की गुहार, बीवी को लेकर जो बताई जानकर रह जाएंगे दंग

आगे अखिलेश यादव ने कहा, श्रद्धालुओं के लिए ठीक से व्यवस्था नहीं की गई. सरकार ने बस प्रचार करने का काम किया. हमने कई सुझाव दिए, लेकिन योगी सरकार ने उसे आलोचना समझकर अनदेखी कर दिया. मैंने जितने भी सुझाव दिए उसकी एक किताब बना कर आपको बाटूंगा.

इसे भी पढ़ें- मनचले को अच्छा सबक सिखाया… छेड़खानी करने पर लड़कियों ने युवक पर की लात-घूसों की बारिश, VIDEO वायरल

आगे अखिलेश यादव ने कहा, सपा सरकार में जो कुंभ का आयोजन हुआ था, वहां के विद्यार्थी और प्रोफेसरों ने मिलकर एक स्टडी की थी कि किस तरह एक शहर बसाया जाता है और एक शहर पूरी तरह से खत्म हो जाता है. इस स्टडी का पूरा डॉक्यूमेंट बनाकर हमने प्रेस में रिपोर्ट रखी थी. भाजपाई अपने नकारात्मक नजरिए की वजह से अपनी बुराई समझ रहे थे.