प्रयागराज. MahaKumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ-2025 का आगाज हो चुका है. पहले ही दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. हर-हर महादेव और जय श्री राम के नारे से संगम नगरी गूंज उठा. वहीं महाकुंभ को शुभारंभ पर तमाम राज नेताओं ने साधु-संतों और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘आज पौष पूर्णिमा के पावन स्नान के साथ ही विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम ‘महाकुंभ-2025’ के शुभारंभ की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. अनंतकाल से अध्यात्म व आस्था के संगम का प्रतीक ‘महाकुंभ’ संपूर्ण विश्व को समानता और समरसता का संदेश देता रहा है. महाकुंभ सिर्फ भारत ही नहीं, समूचे विश्व में आध्यात्मिक अनुष्ठान का केंद्र बन चुका है और दुनिया भर से श्रद्धालु यहां आते हैं. यह महाकुंभ सभी श्रद्धालुओं के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की त्रिवेणी लाए, यह कामना करता हूं.’

इसे भी पढ़ें- Kumbh mela 2025 : प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज, PM मोदी ने श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं, कहा- भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव

तीर्थराज से यही प्रार्थना है, सभी के मनोरथ पूर्ण हों- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रयागराज में आज पौष पूर्णिमा के पुण्य अवसर पर मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की दिव्य धाराओं में अब तक 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की पावन डुबकी लगाई है. सभी के मनोरथ पूर्ण हों, तीर्थराज से यही प्रार्थना है.

इसे भी पढ़ें- Kumbh mela 2025 : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने सनातन धर्म में जाति बंटवारे पर किया कटाक्ष, बोले- महाकुंभ के घाट पर कौन किसकी जाति पूछता है ?

श्रद्धालुओं का मंत्री एके शर्मा ने किया स्वागत

नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा ने नगर निगम प्रयागराज ऑफिस के सामने से गुजरने वाले हजारों श्रद्धालुओं को फूलों का माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया. इस दौरान तीर्थ यात्रियों में एक अद्भुत उत्साह और उमंग देखने को मिला.

इसे भी पढ़ें- Kumbh mela 2025 : भीषण ठंड में विदेशी भक्त भी लगा रहे हैं डुबकी, कहा- ‘मेरा भारत महान- I Love You India’, एप्पल के मालिक की पत्नी भी महाकुंभ में पहुंची

सबकी तीर्थयात्रा के सफलतापूर्वक संपन्न होने- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर महाकुंभ की शुभकामनाएं देते हुए लिखा- ‘महाकुंभ में आए सभी तीर्थयात्रियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन और सबकी तीर्थयात्रा के सफलतापूर्वक संपन्न होने के लिए अनंत शुभकामनाएं.’