प्रयागराज. महाकुंभ में हर रोज लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी बीच किला घाट में 10 श्रद्धालुओं से भरी नाव नदी में पलट गई. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. लोगों को डूबता देख तत्काल NDRF की टीम मौके पर पहुंचकर नदी में छलांग लगाकर डूब रहे लोगों को बचा लिया.

इसे भी पढ़ें- यहां तो लूट मची है… बीच सड़क डीजल टैंकर पलटा, किसी ने बाल्टी में तो किसी ने टब में भरा तेल, VIDEO वायरल

बता दें कि सभी लोग स्नान करने के लिए किला घाट से नाव में बैठकर संगम जा रहे थे. थोड़ी दूर जाने के बाद नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के वक्त नाव पर बिहार के रहने वाले औरव, संजय, पिंटू सिंहा, उमेश, अमरेन्द्र कुमार, सुरेश, विनोद और अजय कुमार सवार थे. इनके साथ ही मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले विकास कुमार और उनकी पत्नी रीना थी.

इसे भी पढ़ें- ‘आपने समाज की…’, गैलेंट्री मेडल के लिए UP पुलिस ने 17 वीर अधिकारियों और कर्मचारियों को दी बधाई, पोस्ट कर कही ये बात…

45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

महाकुंभ में इस बार 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र संगम में स्नान करने का अनुमान है. हर 12 साल बाद लगने वाले इस कुंभ में 144 साल बाद खास संयोग बन रहा है, क्योंकि अब तक 12 कुंभ पूरे हो चुके हैं. इसी वजह से इसे महाकुंभ कहा जा रहा है और इसमें आने वाला श्रद्धालुओं की संख्या पहले के किसी भी कुंभ से ज्यादा है. ऐसे में कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती के लिए यूपी सरकार ने हाईटेक उपकरणों का सहारा लिया है और इस बार AI बेस्ड कैमरे की मदद से लोगों की गिनती की जा रही है.