लखनऊ. महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़ मची थी. भगदड़ में 30 लोगों की मौत और 60 लोग घायल हुए थे. घटना को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर करारा हमला बोला था. एक बार फिर अखिलेश यादव ने सरकार और उसके सिस्सटम पर सवाल खड़े करते हुए सोशल मीडिया (X) पर एक पोस्ट किया है. अखिलेश यादव का कहना है कि महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों का शव लेने के लिए उनके परिजन लाइन लगा के खड़े पर शव नहीं दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- CM योगी को अधिकारियों का ठेंगा! महाकुंभ नगरी में VIP गाड़ियों की बेधड़क एंट्री, आदेशों को दरकिनार कर अधिकारी कर रहे मनमानी, गड़बड़ी हुई तो जिम्मेदार कौन?

अखिलेश यादव ने पोस्ट करते हुए कहा, ये समाचार दुखद भी है और ध्यान देने योग्य भी कि महाकुंभ हादसे में मारे गये श्रद्धालुओं के शव लेने के लिए, प्रयागराज में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजन लाइन लगाये खड़े हैं पर परिजनों को शव नहीं दिया जा रहा है, जबकि ये परिजन आग्रह कर रहे हैं कि हमें सहायता-सांत्वना राशि या कोई मुआवज़ा नहीं चाहिये बस हमारे परिजन का शव हमें दे दिया जाए. कोई ‘सक्षम’ संज्ञान ले!

इसे भी पढ़ें- ‘तुम्हारी पंडिताई तुम्हारे @#$% में डाल दूंगा’, भाजपा नेता रिंकू सिंह ने डॉक्टर से किया गाली-गलौज, ऑडियो वायरल

मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख का मुआवजा

महाकुंभ क्षेत्र में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी. 60 लोग घायल हुए ते, जिनमें से 19 गंभीर रूप से घायल थे. सभी घायलों का इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. भगदड़ के बाद कुल 90 लोगों को अस्पताल ले जाया गया था. हादसे के बाद सरकार ने मृतकों के परिवारों को ₹25-25 लाख की सहायता राशि देने की भी घोषणा की थी.