प्रयागराज. जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 लोगों को ठोकर मार दी. घटना में भाई-बहन की मौत हो गई. वहीं एक बहन गंभीर रूप से घायल हुई है. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें- महिला बनी मर्द का काल! पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद, युवक ने जहर खाकर दी जान, आखिर ऐसा क्या हुआ था दोनों के बीच

बता दें कि घटना संदीपनघाट कोतवाली के महगांव स्थित जीटी रोड पर घटी है. जहां युवक बाइक पर अपनी 2 मौसेरी बहनों को लेकर पैसे लेने के लिए महगांव जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मार दी. घटना इतनी भयानक थी कि मौके पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं घटना में 2 बहनें गंभीर रूप से घायल हुई. हादसा होता देख लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- जिंदा जल गई जिंदगीः 2 डंपर के बीच जोरदार भिड़ंत, आग लगने से चालक की जलकर मौत, मंजर देख सहम गए लोग

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों बहनों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. दूसरी की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने 2 मृतकों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है. चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मृतकों की पहचान विजेंद्र यादव (20) और शिमला यादव (18) के रूप में हुई है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.