प्रयागराज. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बीती देर रात एक तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे 4 लोगों को रौंद दिया. हादसे में 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई. वहीं एक युवक और बुजुर्ग महिला घायल है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें- मंत्री जी की ऐसी बेइज्जती..! एके शर्मा को नहीं करने दिया गया बांके बिहारी के दर्शन, महिलाओं और सेवायतों ने क्यों किया ऐसा सलूक?

बता दें कि घटना सिविल लाइंस क्षेत्र की है. हाईकोर्ट फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ पर सो रहे लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. इस दौरान एक वृद्ध महिला कार के नीचे फंस गई, जिसे कार घसीटते हुए कई मीटर दूर ले गई. उसके बाद कार दीवार से टकरा गई. घटना में 2 वृद्ध महिलाओं की जान चली गई. वहीं एक युवक और बुजुर्ग महिला घायल हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- ‘उम्र तो देख लेते चचा’… 65 की उम्र में बुजुर्ग को चढ़ा मोहब्बत का चस्का, युवती से शादी कर पहुंचे घर, बेटों से मांगा कमरा और फिर…

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. मरने वाली एक वृद्ध महिला की पहचान गुलाब कली के रूप में हुई है. दूसरी की पहचान नहीं हो सकी है. कार सवार 4 युवक हादसे के बाद कार छोड़कर भाग गए थे, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. कार सवार लोगों की तलाश की जा रही है.