प्रयागराज. कहते न प्यार के लिए कोई भी किसी भी हद तक जाने के तैयार रहता है. फिर चाहे उसकी कीमत कुछ भी चुकानी क्यों न पड़े. ये मामला भी कुछ ऐसा ही है. जहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए रात के अंधेरे में चुपके से उसके कमरे में घुस गया. जिसकी भनक लड़की के घरवालों को लग गई. उसके बाद लड़की के घरवालों ने लड़के के साथ जो किया हैरान कर देने वाला है.

इसे भी पढ़ें- मंदिर में मौत का तांडवः 3 बच्चों के साथ आराम कर रहा पिता, फिर हुआ कुछ ऐसा कि 3 लोगों की चली गई जान

बता दें कि पूरा मामला उतरांव थाना क्षेत्र के गांव देवनीपुर का है. जहां 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला युवक 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली प्रेमिका से मिलने की चाह में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर उसके कमरे में घुस गया. जिसकी जानकारी लड़की के घरवालों को लग गई. फिर लड़की के परिजनों ने गेट में बाहर से ताला लगा दिया. दोनों रात भर साथ रहे और सुबह जैसे ही ताला खुला तो प्रेमी भाग खड़ा हुआ.

इसे भी पढ़ें- गुरू जरा संभलकर रहना! शादी में गिफ्ट में मिला नीला ड्रम, दूल्हा रह गया हक्का-बक्का, हंसते दिखी दुल्हन, देखें VIDEO

हालांकि, प्रेमी भागने में कामयाब नहीं हुआ. उसे दौड़ाकर लड़की के परिजनों ने दबोच लिया. उसके बाद गांव में खंभे में बांधकर लड़के की जमकर पिटाई की. इस दौरान लड़का रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन पीटने वालों को जरा भी तरस नहीं आया. इतना ही नहीं प्रेमिका की मां ने प्रेमी और उसके परिजनों के खिलाफ थाने में जान से मारने का आरोप भी लगाया है. दोनों परिवार के बीच काफी समय से अनबन चल रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. संबंधित लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.